Posts

Showing posts from April, 2017

ऐ दिल

खुद में खोये हुए, क्यों तू चुप्पी साधे बैठा है छोड़ खेल लुक्का-छुप्पी का, ऐ दिल, बाहर दौड़ कर तोह देख पतझड़ से कैसा इतराना, वोह तेरे डर से कब रुका है मौसम वसंत का है, ऐ दिल, कहीं खिल कर तोह देख मन की ना सुनना, यह ख़ुशी ढूंढ़ना नहीं बस ग़म से बचना जानता है, ऐ दिल, कहीं लग कर तोह देख पिछली रेल गाडी माना तेरी, पटरी से उतर गयी दिल्ली की गलियां दूर नहीं, ऐ दिल, उड़ान लेकर तोह देख महीने काफी यूँ ही बिता दिए, क्या यह आज़ादी रास आयी क्या पाया तूने, ऐ दिल, क़ैदी अनन्त हो कर तोह देख