Posts

Showing posts from November, 2016

पतझड़

टहनी पर लहराते हुए तुम काफी रंगीन लग रहे हो कुछ हरा जीवन का कुछ काला है ईर्ष्या का कोनों पर कुछ भूरा बदलाव का और कोनों पर ही भूरा उदासी का हरा उस अतीत के लिए जो तुम्हारा था ईर्ष्या टहनियों पर तुमसे हरे पत्तों के लिए उदासी आने वाले विरह के लिए उदासी ज़मीन पर गिरे दोस्तों के लिए मगर सच बोलो, एक ही टहनी पर रहकर कुछ तोह ऊब गए होगे तुम और नहीं भी ऊबे हो कुछ नया करने में क्या हर्ज़ है इस हवा पर भरोसा रखना यह तुम्हे नए नज़ारे दिखाएगी कुछ परिंदों सा आसमान में उड़ाएगी कुछ हम इंसानों सा ज़मीन पर दौड़ाएगी जब तुम्हे कोई नज़ारा भा जाए हवा को वहीँ थमने को बोल देना किसी नये पेड़ से लिपटकर गाना फिर और भी रंगीन हो जाना

Untitled

My captives, they are very generous, Whenever I've asked for freedom, They have always agreed, And increased the size of my cage.