Posts

Showing posts from July, 2016

फिर वही

याद है मझे बारिश बनकर तुम पहले भी आई थी हर साल नहीं हर मौसम नहीं पर कभी तोह आई थी इस बार भी शायद तुम आओगी पर तुम नहीं  जानती जाना मुझे दूर है रुकना तुम्हारा भी कहाँ दस्तूर है इसलिए सोचता हूँ थोड़ा डरता हूँ दरवाज़े ढाल दूँ खिदिकियां भी बंद कर लूँ मगर फितरत तो मेरी उस हवा जैसी है जो बिन कहे बिन पूछे दरवाज़े खिड़कियां तोड़ देती है तुम फिर बरस जाना मैं फिर भीग जाऊंगा

IRENE

A candle That spoke in your voice Ignited our room every night By the distance of our distance As sweat fuelled the candle The flame became a fire And we became shadows Dancing on the walls We removed our black stars And put out every white one In the sky Until it was dark A grey wax drop Now speaks in your absence Douses that room every day By the distance of our distance